Baaghi 4 Movie Review Hindi
Baaghi 4 Movie का अनाउंसमेंट कर दिया गया है जिसमें टाइगर श्रॉफ एक अलग ही अंदाज में दिखाई देने वाले हैं जो अब तक का सबसे खतरनाक अंदाज होने वाला है क्योंकि इसमें उसे अंदाज पर फोकस किया गया है जो अभी तक टाइगर श्रॉफ ने इस तरह के फिल्मों को नहीं किया था और खास बात दोस्तों यह है कि इसमें संजय दत्त की अपने लाइफ का सबसे डेंजर रोल करने वाले हैं दोस्तों अभी तक तुम कहानी का कुछ खुलासा नहीं हुआ है लेकिन कुछ हिंट्स जरूर दे दिया गया है कि यह फिल्म कैसी होने वाली है.
बागी 4 के इस पोस्टर में टाइगर श्रॉफ एक टूटे हुए कमोड पर बैठे नजर आ रहे हैं उनके हाथ में एक आरी और शराब की बोतल है और उनके चेहरे पर बहुत खून के धब्बे और सिगरेट भी पी रहे हैं। इस फिल्म के टैगलाइन में कहा गया है This time , He is not the same . ये फिल्म बहोत वायलेंट और गहरी अंदाज़ में होगा। ए हर्ष द्वारा के द्वारा इस फिल्म को डायरेक्ट किया जा रहा है और इस फिल्म को 5 सितंबर 2025 को रिलीज करने का तारीख रखा गया है।
