Hera Pheri 3 आ रही है! बाबूराव फिर लौटेंगे | Release Date & Cast

Hera Pheri 3 आ रही है! बाबूराव फिर लौटेंगे 

दोस्तों वैसे तो हेरा फेरी 3 को लेकर काफी कंट्रोवर्सी चल रहा था लेकिन फाइनली यह कंफर्म हो गया है कि हेरा फेरी 3 जल्द ही आपको थिएटर में देखने को मिलेंगे दोस्तों इसके लिए जो डेट है वह कंफर्म कर दिया गया है इसके साथ-साथ जो प्रेस रावल बाबूराव के किरदार में वापसी करने वाले हैं तो यह ऑडियंस के लिए काफी खुश होने वाला खबर है क्योंकि ऑडियंस भी चाह रही थी कि बाबू भैया के बिना यह सीरीज फ्लॉप हो जाएगी लेकिन बिल्कुल ऐसा नहीं है अक्षय कुमार और परेश रावल के बीच जो भी कंट्रोवर्सी चल रहा था अब उसको सॉर्ट आउट कर लिया गया है.

Hera-Pheri-3-latest-news
Hera-Pheri-3-latest-news

और यह बात कंफर्म हो गया है कि अब बाबूराव का किरदार का प्रेस रावल ही निभाएंगे .इस लेख के माध्यम से समझते हैं की हेरा फेरी 3 का रिलीज डेट क्या है इसमें कंट्रोवर्सी क्या हुआ था ? और हेरा फेरी 3 में कास्ट कौन-कौन से किए गए हैं क्या अक्षय कुमार 3 में  कौन सा रोल निभाने वाले हैं और बाबूराव का रोल कौन निभाएगा ? हेरा फेरी 3 में परेश रावल के एग्जिट को लेकर भी बहुत ज्यादा सोशल मीडिया पर खबर चल रही थी आखिर इसकी हकीकत क्या है पूरा डिटेल में समझते हैं  .

 Hera Pheri 3 Release date ?

वैसे हेरा फेरी 3 को लेकर ऑफिशल अनाउंसमेंट कोई नहीं आया है लेकिन इतना कंफर्म हो गया है कि हेरा फेरी 3 जल्द ही आपको देखने को मिल सकता है थिएटर में बस आपको 1 साल का इंतजार करना होगा क्योंकि अभी यह बनना शुरू भी नहीं हुआ है क्योंकि परेश रावल और अक्षय कुमार के बीच में और प्रोडक्शन हाउस के बीच में कुछ कंट्रोवर्सी चल रहा था। जिस वजह से यह फिल्म का जो ऑफिशल नोटिफिकेशन है वह नहीं हो पा रहा था और यह फाइनली अब कंफर्म हो चुका है कि परेश रावल बाबू राव का रोल प्ले करने वाले हैं तो यह ऑडियंस के लिए काफी गूसेबंप्स दे सकते हैं .

Hera-Pheri-3-release-date

और जहां तक इस फिल्म का रिलीज करने की बात है तो यह फिल्म लगभग 1 साल बाद आपको थिएटर में देखने को मिल सकता है क्योंकि अभी फिल्म मेकिंग इसका शुरू भी नहीं हुआ है जैसा कि हमने आपको बताया किकंट्रोवर्सी की वजह से आपको यह फिल्म लगभग जून या जुलाई में देखने को मिल सकता है 2026 के अंदर तो आपको इसके लिए पेशेंस बनाकर रखना है और हो सकता है कि टीजर जल्द ही मेकर्स रिलीज़ भी करें।

Hera Pheri 3 Controversy ?

दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है कि अक्षय कुमार का प्रोडक्शन हाउस ही हेरा फेरी 3 बनाने वाली था। लेकिन कुछ कंट्रोवर्सी की वजह से परेश रावल ने इस कॉन्ट्रैक्ट को तोड़ दिया था उसी के जवाब में अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस ने परेश रावल के ऊपर लीगल एक्शन लिया और 25 करोड रुपए उसके एडवांस और उसके साथ-साथ ब्याज के रूप में लौटाने को कहा इसके जवाब में परेश रावल ने 25 करोड रुपए विद इंटरेस्ट पूरा का पूरा पैसा अक्षय कुमार प्रोडक्शन हाउस को दे दिया और अब अक्षय कुमार औरपरेश रावल के बीच में सारा टेंशन खत्म हो चुका है।

ऑडियंस के लिए अच्छी बात यह है कि परेश रावल जल्द ही आपको हेरा फेरी 3 में दिखाई देने वाले हैं बाबूराव के रूप में। आप सभी जानते हैं कि परेश रावल के बिना यह फिल्म बन ही नहीं सकता है क्योंकि सारा का सारा ऑडियंस यही चाहती है कि बाबूराव परेश रावल ही प्ले करें क्योंकि लोगों को लगाव है लोग ज्यादा कनेक्ट कर पाते हैं क्योंकि जो आम उनका बोलचाल का भाषा है वह बहुत ही लाजवाब है और हम सभी जानते ही हैं कि परेश रावल की एक्टिंग का कोई तोड़ ही नहीं है।

Hera Pheri 3 Star Cast?

हेरा फेरी 3 में स्टार कास्ट की अगर बात किया जाए तो जो लीड रोल है वह अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल ही निभाने वाले हैं। इसके अलावा स्टार कास्ट चेंज भी हो सकते हैं जो पुराने थे हेरा फेरी 1 और हेरा फेरी 2 में , तो बदल भी सकते हैं क्योंकि बीच में कितने सारे लोगों ने अलग-अलग कांट्रैक्ट्स लिए होंगे तो वह लोग तो जाहिर सी बात है कि इस फिल्म में नहीं आने वाले हैं तो उसके हिसाब से आने वाला टाइम में आपको ऑफिशल डाटा मिल जाएगा कि कौन कौन लोग कोनसा रोल प्ले करने वाले हैं। इसके लिए थोड़ा सा आपको वेट करना होगा।

Hera Pheri 3 Teaser and trailer 

हेरा फेरी 3 का टीचर और ट्रेलर अगले महीने यानी की जुलाई के महीने में देखने को मिल सकते हैं और इसके प्रमोशन के लिए अक्षय कुमार परेश रावल और सुनील शेट्टी भी आपको सेट पर दिखाई दे सकते हैं।

FAQ’s

  1. Is Akshay Kumar playing a role in Hera Pheri 3?
  2. Who will be Baburao in Hera Pheri 3 ?
  3. Is Hera Pheri 3 Paresh Rawal exit  ?

Leave a Comment