Kannappa Hindi Movie | 1 ही फिल्म में प्रभास मोहन लाल अक्षय कुमार एक साथ मतलब कुछ जबरजस्त तो बात होगी ना अगर यही सोचकर आप कनप्पा का टिकट बुक करने वाले हो तो रुक जाओ क्योंकि

Kannappa Hindi Movie Story , सिर्फ फोटो देखकर ही आपके रोंगटे खड़े हो सकते हैं और कुछ देर के लिए ऐसा ही महसूस किया मैंने

Kannappa Hindi Movie एक ही फिल्म में प्रभास मोहन लाल अक्षय कुमार एक साथ मतलब कुछ तो बात होगी ना अगर यही सोचकर आप कनप्पा का टिकट बुक करने वाले हो तो रुक जाओ , क्योंकि जैसा सोच रहे हो वैसा इस फिल्म में कुछ भी नहीं है और जो सोचा नहीं होगा ठीक वैसा ही इस फिल्म का क्लाइमेक्स होगा 2025 की शायद सबसे पब्लिक फाडू फिल्म होगी। यह क्योंकि दी एंड होने के बाद कुछ लोग आंसू पोंछ रहे होंगे तो कुछ इसको फिल्म बोलने पर भी सवाल खड़े कर देंगे।

Kannappa Hindi Movie

Kannappa Hindi डबिंग में रिलीज हुई है 3 घंटे लंबी भी है और सीधा भगवान शिव के साथ जुड़ी हुई भी है और हां इसमें प्रभास का अच्छा खासा रोल भी है एक शिव भक्त की असली कहानी है यह जिसका सिर्फ फोटो देखकर ही आपके रोंगटे खड़े हो सकते हैं और कुछ देर के लिए ऐसा ही महसूस किया मैंने इस फिल्म को देखते वक्त कहानी एक ऐसे इंसान की है जो भगवान को पत्थर के नाम से बुलाता है जिद पर अड़ा है पूरी दुनिया के सामने इस पत्थर का सच बाहर लाने के लिए लेकिन इसी पत्थर को पाने के लिए कुछ लोग मचल रहे हैं।

( Kannappa Hindi Movie ) Netizens praise Vishnu Manchu as mythic warrior ‘It’s for Shiv Bhakts ’

शिव की ताकत से खुद को अमर बनाना चाहते हैं बस ठीक यहां से शुरू होती है बाहुबली 2.0 सेम टू सेम वही पैटर्न का सिनेमा फुल कॉपी मार दिया है राजा मौली की नकल विद अकल वहां तमन्ना और प्रभास थे यहां अपनी फिल्म का हीरो विद हीरोइन इसमें अच्छा खासा एक घंटा बर्बाद होता है और आपको फिल्म से दूर जाने का मन करने लगता है लेकिन फिर जैसे बाहुबली में वह अजीब सी भाषा बोलने वाले विलेन की एंट्री हुई थी सेम वैसा ही कैरेक्टर इस कहानी में आता है और कनप्पा का रोमांस वॉर में बदल जाता है यहां से मामला थोड़ा सीरियस हो जाता है.

Vishnu Didn’t Give Trolls a Chance ( Kannappa Hindi Movie )

आपका इंटरेस्ट वापस लौटता है लेकिन आंखें चमक जाती हैं जब स्क्रीन पर प्रभास की अनएक्सेक्टेड एंट्री हो जाती है सच बताऊं अगर यही कहानी में प्रभास का लीड रोल एस कनप्पा होता और फिल्म को एस एस राजा मौली ने बनाया होता तो यह बाहुबली के सब्जेक्ट को भी फेल कर सकता था पैन इंडिया या फिल्म बॉक्स ऑफिस में फाड़ के रख देती.

Vishnu Didn’t Give Trolls a Chance

ऑलमोस्ट 20 मिनट का पावरफुल रोल है जिसमें प्रभास की वजह से फिल्म की तरफ आप रिस्पेक्ट से देखने लगते हो लेकिन लीड कैरेक्टर की ज़िद है वो इस पत्थर में भगवान फिर भी नहीं देखेगा कहीं ऐसा तो नहीं सोच रहे आप कि शिव को नीचा दिखाने के लिए इस पागल इंसान ने अपना पैर जानबूझकर उनके शिवलिंग पर रख दिया है इतना आसान नहीं है बहुत टेढ़ी-मेढ़ी कहानी छुपी है जिसको आसान शब्दों में शिव लीला बोल सकते हो।

Kannappa Hindi Movie high-budget, low-impact event with costumes.

इस सीन तक आते-आते कलयुग द्वापर युग और महाभारत से होकर गुजरना पड़ेगा कनप्पा की कहानी जानते-जते कैसे आपके सामने महाभारत के वीर योद्धा अर्जुन का जिक्र किया जाएगा वो सब कुछ इस फिल्म की स्टोरी को और ज्यादा इंटरेस्टिंग कर जाएगा और फिर जब फिल्म का फिनाले क्लाइमेक्स आएगा थिएटर में बैठा हर इंसान एकदम चुप हो जाएगा स्पिरिचुअली जो भी भगवान शिव से जुड़ा है उसके लिए कनप्पा का क्लाइमेक्स बहुत इमोशनल होगा लेकिन वो लास्ट के 30-35 मिनट हटा दोगे ना तो बाकी फिल्म पे गुस्सा बहुत ज्यादा आएगा क्योंकि ना तो एक्टिंग ना ही फिल्म मेकिंग और ना ही एक्शन सींस कुछ भी ढंग का नहीं है।

पूरी फिल्म रियल सी नहीं लगती नेचुरल लोकेशनेशंस की जगह दबा के स्पेशल इफेक्ट्स डाले गए हैं जिनकी क्वालिटी भी काफी खराब फील होगी बस फिल्म की अच्छी बातें उन लोगों से जुड़ी हैं जो फिल्म में लीड रोल नहीं कर रहे हैं सरप्राइज़ कैमियोज ने इस फिल्म को बर्बाद होने से बचा लिया है अक्षय कुमार भगवान शिव ज्यादा कुछ करते नहीं है बट उनका सिर्फ कैरेक्टर ही काफी है कनप्पा को स्पेशल बनाने के लिए।

Kannappa Hindi Movie Ratings

मोहन लाल का रोल सबसे बड़ा सरप्राइज़ है प्रभास के बारे में ऑलरेडी आपको बता चुकी हूं वो 20 मिनट ऐसा लगेगा कोई दूसरी फिल्म देख रहे हो और इसी की वजह से फिल्म एंड तक जाते-जाते आपकी सारी शिकायतें दूर कर देती है कनप्पा को पांच में से ढाई स्टार्स मिलेंगे एक पूरा का पूरा इस सब्जेक्ट के लिए जो सच में राजामौली टाइप का डायरेक्टर डिर्व करता है दूसरा प्रभास का स्क्रीन प्रेजेंस जिसने फिल्म की इज्जत को बचा लिया।

एक्स्ट्रा हाफ फॉर क्लाइमेक्स पावरफुल है देखने में भी और सोचने में भी नेगेटिव्स गाना बजाना बहुत ज्यादा फालतू है दूसरा फाइट सींस का कोई इंपैक्ट ही नहीं है टाइम वेस्ट और बाकी आधा एक्टिंग का इस फिल्म से कोई लेना देना नहीं है शायद डायरेक्टर भी नहीं जानते थे कि वो 2ाई घंटे किस डायरेक्शन में चल रहे थे शुक्र है लास्ट के 30 मिनट ने संभाल लिया कनप्पा प्रभास फैंस और शिव भक्त्स को जरूर देखनी चाहिए बट हां फर्स्ट हाफ को जैसे तैसे पार करना पड़ेगा तभी जाके एंडिंग में फिल्म का असली मजा मिलेगा.

FAQ’s for You 

  1. Is Prabhas a real hero in Kannaappa?
  2. Who is Lord Shiva in the Kannappa movie?
  3. Is Nayanthara in the Kannappa movie?

Leave a Comment