Maha Avatar Movie Review : जब थिएटर में भगवान उतर आए हों!

Maha Avatar Movie Review – फिल्म की सबसे बड़ी खासियत – एक टिकट में दर्शन

केजीएफ कांतारा सालार जैसी मूवी के मेकर्स वाले फिल्म ने महा अवतार यूनिवर्स को अनाउंस कर दिया है। जिसमें भगवान विष्णु के 10 अवतार को टोटल 7 फिल्मों में दिखाया जाएगा और उसी कड़ी में पहली फिल्म रिलीज हुई है जिसका नाम है महा अवतार नरसिम्भा जिसको देखते टाइम पूरा थिएटर फुल था।

मतलब 100 से 200 सीट और भी लगा दिए जाते तब भी वह कम पड़ जाती। थिएटर वाले अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं इस फिल्म को बहुत ही कम शो देकर बहुत ही जल्दी यह फिल्म अपनी ऑडियंस ढूंढ लेगी और सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी।

Maha Avatar Movie Review

क्या है फिल्म की कहानी ? Maha Avatar Movie

आखिर ऐसा क्या दिखाया गया है ? इस फिल्म पर जो लोग अंदर तो नॉर्मल होकर जाते हैं लेकिन थिएटर से बाहर निकलते वक्त सबकी आंखों में आंसू उतर आते हैं दुख के नहीं बल्कि सुख के। सैयारा का नाम काफी ट्रेंड कर रहा है इस फिल्म में दबाकर पैसे कमाए पर इज्जत की जब बात आती है तो फिल्म देखी सबने पर मानता कोई नहीं है।

तो अब एक ऐसा फिल्म देखने को मौका मिला है जो अगर आपने देख लिया तो 100 लोगों को जाकर खुलेआम बताओगे। मैं यह फिल्म देखी है और उसको देखते टाइम रोंगटे खड़े हो गए थे। महावतार सच में एक कोई फिल्म नहीं लाइफटाइम एक्सपीरियंस है। हर 10 साल में एक ऐसी फिल्म जरूर बनती है जो जेनरेशन उसे जानी जाती है इस तरह अगले 12 साल इस फिल्म को कोई भूल नहीं पाएगा 2 घंटे 10 मिनट की यह फिल्म है।

कम शो, ज्यादा डिमांड – Maha Avatar Movie

2000 इमोशंस से महसूस किया है मैंने कांतारा के बाद ऐसा दोबारा फिल्म में एक्सपीरियंस करना बहुत ही लाजवाब रहा है जैसे कि थिएटर में खुद ही भगवान उतर आए हो कहानी पुरानी है जो बचपन में हम सभी ने सुनी है। हिरण कश्यपु का घमंड खुद को तीनों लोको का राजा मान बैठाना।

Maha Avatar Movie

ब्रह्मा जी से मिला वरदान जो हम सबको यादहोगाना मैं दिन में मारूं ना रात में ना घर के अंदर मारूं या ना घर के बाहर कोई इंसान जानवर देवता डेथ मेरी जान ना ले सके ना तो आकाश में ना धरती पर मेरे प्राण ना निकल सके कुल मिलाकर ब्रह्मा जी की बनाई हर रचना से हिरण कश्यपु का वध नहीं हो सकता था। क्या देवता क्या असुर सबको अपना दास बना लिया और इसी अहंकार में भगवान विष्णु तक को ललकार दिया।

खुद को उनसे बड़ा बता दिया लेकिन भगवान तो छोड़ी दो उनकी सिर्फ एक छोटे से बालक ने हिरन कश्यपु को नानी याद दिला दिया जो प्रह्लाद जिसे ना हाथी कुचल पाई , ना पानी निकल पाया, ना पहाड़ मार सका और ना होलिका खुद वरदान प्राप्त होते हुए भी आग जला सके।

Maha Avatar Movie यूनिवर्स की शुरुआत

वो इसीलिए क्योंकि उस वक्त प्रहलाद की रक्षा करने के लिए भगवान खुद लौट आए थे जिनमें एक उंगली पर खुद पूरा ब्रह्मांड खड़ा रहता है। फिल्म में जब भगवान विष्णु को फाइनली दिखाया जाता है अगर आप रियल लाइफ में उनकी भक्ति करते हो तो एकदम हो जाओगे तब ही नहीं मिलेंगे उसे फिल्म को बयां करने के लिए बहुत सच्चे मन से एकदम शुरुआत से पूरी कहानी को आसान शब्दों में समझाया बच्चे ,बूढ़े,जवान हर किसी को इसमें मजा आएगा।

दर्शकों की प्रतिक्रिया – सिर्फ फिल्म नहीं, भावनाओं की जीत

एक गलती ढूंढ नहीं पाओगे और फिर जब फिल्म की एंडिंग में जब भगवान विष्णु नरसिंह का अवतार लेंगे वहां पर आपका गला सूख जाएगा रोंगटे खड़े हो जाएंगे आंखें खुली की खुली रह जाएंगे। फिल्मों में जिस तरीके से सारे सीन्स को दिखाए गए हैं मैं सच कहूं तो इसे बेहतरीन सिनेमा का इस्तेमाल होते हुए आज तक नहीं देखा हर किसी ने थिएटर में हाथ जोकर खड़े हो गए। एक गलतफहमी मन में जो बैठा रखा है आपने उसको दूर कर लीजिए आपको लग रहा होगा कि यह एनिमेटेड फिल्म कार्टून टाइप लगेगा इस पर पैसा क्यों खर्च करना ?

अंतिम विचार: क्यों देखनी चाहिए यह फिल्म ?

  • धार्मिकता से जुड़ी शानदार कहानी

  • परिवार के साथ देखने योग्य

  • भारत के माइथोलॉजिकल सिनेमा का नया युग

  • आत्मा को छू जाने वाला अनुभव

 टिकट जल्दी बुक करें, क्योंकि आगे मिलने की गारंटी नहीं।

यह सवाल सबका होगा इसका सफाई में आपको बस इतना बोल सकता हूं कि अगर कोई आपसे पूछे भगवान को देखा है क्या तो यह फिल्म को देखना भगवान को देखने के बराबर ही है एनिमेशन नहीं इमोशन पर ध्यान देना और क्या कमाल की हिंदी डबिंग कराई है ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः यह मंत्र अभी तक कानों में बज रहा है , इतने सच्चे तरीके से बोला गया मजा ही आ गया।

Final Verdict – 5/5 Stars Maha Avatar Movie Review

अच्छा यह फिल्म खत्म हो जाए तो उठकर डायरेक्ट चले मत जाना वहां अवतार सीरीज की नेक्स्ट फिल्म को भी अनाउंस कर दिया गया है एक टिकट में दो फायदे होंगे तो बॉक्स ऑफिस और नरसिंह अवतार को मेरे पांच में से 5 स्टार देने के अलावा कोई और शब्द ही नहीं बचा है यह सिर्फ एक सिनेमा नहीं हर उस इंसान की जीत है जो भगवान में आस्था रखता है प्लीज जल्दी से टिकट बुक कीजिएगा क्योंकि मिलेगा नहीं सब के सब फूल जाएंगे और हां विद फैमिली पूरे परिवार को दिखाने जरूर ले जाना।

FAQs – Maha Avatar Movie

Q1. क्या यह फिल्म बच्चों के लिए सही है?
हाँ, यह फिल्म बच्चों, बूढ़ों और जवानों – सभी के लिए उपयुक्त है।

Q2. क्या फिल्म में एक्शन है?
बिल्कुल! धार्मिकता से जुड़ा हुआ दिव्य एक्शन आपको रोमांचित कर देगा।

Q3. क्या फिल्म dubbed है?
हाँ, हिंदी डबिंग बेहद प्रभावशाली और भावनात्मक है।

Leave a Comment