Panchayat Season 4 Web Series मंगलवार को रिलीज़ हुआ और गज़ब का रिस्पांस मिलना शुरू हो गया है। इस सीजन में एकबार फिर प्रधान का चुनाव होने वाला है जिसमें रिंकी की मम्मी और बनराकस की पत्नी दोनों पार्टिसिपेट करने वाले हैं। लेकिन इसबार चुनाव में आएगा मज़ा क्योंकि इसबार बनराकस की पत्नी बनेगी फुलेरा के प्रधान। दोस्तों आपको लग रहा होगा की कहानी में मज़ा खराब हो जायेगा लेकिन मई आपको बता दूँ की अभी असली मज़ा बाकि है क्योंकि रिंकी का होने वाला है प्यार का द एन्ड।
Panchayat Season 4 Web Series में आखिर क्या है खास क्यों लोग इसके दीवाने हैं ?
panchayat का नया सीजन रिलीज़ होते ही नेटफ्लिक्स पे अपना जलवा बिखेर रहा है। आखिर क्या है खास , क्यों लोग इसके दीवाने हैं। दोस्तों जानकर आपको हैरानी होगी की सचिव जी और रिंकी के लव स्टोरी का हो सकता है द एन्ड क्योंकि सचिव जी का पोस्टिंग कही और होने वाला है जिससे रिंकी नाराज़ हो गयी है लेकिन ऐसे में क्या सचिव जी रिंकी को छोड़ कर कहीं और शिफ्ट होंगे या नहीं ये तो आपको Panchayat Season 4 देखने के बाद ही पता चलेगा।
इस सीरीज में एक बात जो आपको नाराज़ कर सकती है की पूरा का पूरा फोकस फुलेरा के प्रधानी के चुनाव पे फोकस किया गया जो दर्सकों को नाराज़ कर सकता है। पर कोई बात नहीं इसके अगले सीजन में इससे भी जबरजस्त ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलने वाला है। पूरा स्टोरी जाने की आखिर क्या है बनराकस और विनोद का प्लान ?
Panchayat Season 4 में आखिर बनराकस की पत्नी कैसे बानी फुलेरा की नया प्रधान ?
आखिर बनराकस की पत्नी कैसे बानी फुलेरा की नया प्रधान ? ,हम सब जानते हैं की बनराकस और विनोद विधायक जी के साथ मिलके काफी साजिस करते हैं मंजू देवी के खिलाफ। यही वजह है जिससे इसबार बनराकस और विनोद साम , दाम , दंड , भेद लगाकर बनराकस अपनी बीबी को फुलेरा का प्रधान बनाया है।
यानि की अब सचिव जी को नया प्रधान मिली कांति देवी के रूप में। लेकिन दोस्तों इस सीरीज के मेकर्स ने पहले ही हिंट दे दिया है की सीजन 5 भी आने वाला है। पंचायत Panchayat Season 4 Web Series आप अपने परिवार के साथ बैठकर देख सकते है बिना किसी ऑकवर्ड फील किये बगैर क्योंकि इसमें कुछ भी ऐसा नहीं जिससे बच्चे , बूढ़े , जवान को कोई परेशानी हो यानि की एकदम साफ़ सुथरी वेब सीरीज है.
Panchayat Season 4 के सचिव जी रिंकी का दिल तोड़के के फुलेरा से चले जायेंगे
फुलेरा के सचिव जी अब फुलेरा छोड़कर जाने वाले हैं क्योंकि उनका CAT का Exam क्लियर हो गया है। हमने पिछले सीजन में देखा था की सचिव जी यानि की अभिषेक CAT का तयारी कर रहा था और फुलेरा में जाकर वो फ़्रस्टेड हो गया था Panchayat Season 4 Web Series में अब सचिव जी का सपना पूरा हो गया है एग्जाम क्लियर करके। इधर रिंकी रिजल्ट देखकर तो बहोत खुस है पर दिल से बहुत दुखी है क्योंकि अब अभिषेक जी फुलेरा को छोड़कर जाने वाले हैं ऐसे में रिंकी का दुखी होना लाजमी है।
रिंकी और सचिव जी एक दूसरे से प्यार करते हैं और वो शादी करने वाले थे। वो कहते हैं न की किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे पूरा करने में लग जाते है लेकिन इससबार सचिव जी सफल हो के भी दिल के आगे मजबूर हैं। अब क्या करेगी रिंकी क्या सचिव जी का इंतज़ार करेगी या फिर कहीं और शादी कर लेगी ?
Panchayat Season 4 सचिव जी कैसे मनाएंगे रिंकी के मम्मी पापा को ?
सचिव जी, रिंकी के मम्मी पापा को कैसे बताएँगे की वो रिंकी से प्यार करते हैं। रिकी के पापा का क्या रिएक्शन होगा ? क्या रिंकी के पापा गुस्सा हो जायेंगे या फिर रिश्ता आगे बढ़ाएंगे ? Panchayat Season 4 Web Series में बहुत ज्यादा फोकस फुलेरा के चुनाव पे था जिससे ऑडियंस अच्छे से कनेक्ट नहीं कर पा रही है। उम्मीद है की मेकर्स आगे के सीजन में प्रह्लाद चा पर भी ध्यान देंगे क्योंकि वही तो जान हैं इस सीरीज के। बाकी रिस्पांस अच्छा मिल रहा है इस सीजन का उम्मीद है की आगे भी और बेहतर कंटेंट दिया जायेगा। और क्या सोचते है कमेंट कीजिये की आपको कैसा लगा और क्या और चेंज करना चाहिए?